BANK NIFTY: नमस्कार दोस्तों, अगर आप शेयर मार्किट में बारे में जानकारी रखते है तो आपने बैंक निफ्टी के बारे में जरुर सुना होगा। अगर नहीं सुने है तो आज हम आपको बैंक निफ्टी से जुड़ी हर जानकरी देने वाले है इस टाइम हर तरह के मार्किट में काफी गिरावट देखने को मिल रहा है ऐसे में हर कोई डरा हुआ ट्रेडिंग करने से अगर एक्सपर्ट्स का कहना है की यह टाइम सबसे अच्छा है नए इन्वेस्टर के लिए।
क्यों की जब मार्किट नीचे जाता है तो उसे एक दिन ऊपर आना ही होता है ऐसे में जब नया इन्वेस्ट मार्किट में आता है तो उसे काफी रिसर्च करना होता है इन्वेस्ट करने के लिए मगर आज के टाइम में 90% प्रतिशत शेयर के प्राइस कम हो चुके है ऐसे में अगर आप इन्वेस्ट करते है तो आने वाले टाइम में आपको काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
ऐसे में आप कैसे भूल सकते है बैंक निफ्टी में इन्वेस्ट करने को। आज हम बैंक निफ्टी के बारे में प्रॉपर तरिके से बात करने वाले है जैसे की: Bank Nifty क्या है, बैंक निफ्टी की तरह काम करता है, बैंक निफ्टी को कौन चलता है, बैंक निफ्टी में कैसे निवेश करते है, बैंक निफ्टी में कौन-कौन से बैंक आते है और साथ ही साथ बैंक निफ्टी में हम कैसे ट्रेडिंग कर सकते है।
तो चलिए जानते है की आखिर कर Bank Nifty क्या है?
बैंक निफ्टी क्या है – What’s Bank Nifty In Hindi
अगर हम बैंक निफ्टी को आसान शब्दों में समझे तो, यह इंडिया का 12 सबसे बड़े और भरोसेमंद बैंकों का एक समूह या इंडेक्स बोल सकते है हम इन लिस्ट को देख कर यह पता लगा सकते है की आज के टाइम में कौन सा बैंक कितना ऊपर गया है और कौन सा बैंक नीचे आ गए है। अगर हम बैंक निफ्टी के बारे में थोड़ा सा रिसर्च करें तो हम इसे यह पता लगा सकते है की आज भारत में बैंकिंग के सेक्टर में कितना ग्रोथ और लॉस हुआ है।
आज के टाइम में लोग बैंक निफ्टी का इस्तेमाल ज्यादातर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए करते है ऐसा इस लिए अगर आप प्रॉपर जानकरी से इंट्राडे में ट्रेडिंग करते है तो आप काफी कम टाइम के अंदर बहुत ज्यादा पैसे बना सकते है और आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में उसी दिन शेयर खरीद के बेचना भी होता है।
देखिये मार्केट के अंदर जब भी प्राइस में तेजी चेंजिंग देखने को मिलता है तब बैंक निफ्टी के प्राइस काफी तेजी से ऊपर और नीचे की ओर जाते है और इसका ज्यादातर फायदा एक्सपर्ट्स इन्वेस्टर इंट्राडे ट्रेडिंग करके उठते है और इस तरह का ट्रेडिंग सबसे ज्यादा बैंक निफ्टी में होता है।
अगर आप बैंक निफ्टी में ट्रेड करते है तो आपको काफी फायदा और नुकसान भी हो सकता है अगर आप नुकसान से बचना चाहते है तो ट्रेडिंग करने से पहले उसके बारे में प्रॉपर रिसर्च करे। जैसे की आप सभी को पता है की बैंक निफ्टी काफी रिस्की होता है अगर आपके पास सही जानकारी है तब आप बैंक निफ्टी से काफी अच्छा पैसा बना सकते है।
बैंक निफ्टी की शुरुआत कब हुई – When Did Bank Nifty Start
साल 2000 में IISL के द्वारा शेयर मार्किट के अंदर बैंक निफ्टी की शुरवात की गयी। और उस टाइम बैंक निफ्टी में सिर्फ 12 बैंक ही शामिल किये गए थे और आज भी सिर्फ 12 बैंक ही है आप सब यह सोच रहेंगे की आखिर कर IISL क्या है? IISL का फुल फॉर्म Indian Index Service Product Limited है।
बैंक निफ्टी को बनाने का सबसे बड़ा कारण यह है अगर शेयर मार्किट के अंदर बैंक होते ही तो हम कैसे ट्रेड कर सकते और दूसरा कारण यह भी है इंडियन बैंक के सेक्टर को बढ़वा जो देना है इसी लिए शेयर मार्किट के अंदर बैंक निफ्टी को इंडेक्स किया गया।
जैसे की मैंने आपको बताया की बैंक निफ्टी में इंडिया के सबसे खास और सबसे बड़े बैंक शामिल है ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा की आखिर कर 12 बैंक कौन से है? देखिये हम आपको उन 12 बैंक के बारे में डिटेल्स से बताएंगे।
इसे पढ़े: SEBI की पूरी जानकारी हिंदी में।
बैंक निफ्टी क्यों बनाया गया – Why Was Bank Nifty Created
आप सभी को पता है की निफ़्टी के अंदर इंडिया के बड़े 50 कंपनियां को शामिल किया गया है 50 वह कंपनियां है जो इंडिया के अलग-अलग सेक्टर्स में अपना दब-दबा बना कर रही है पहले नंबर पर हमारा आईटी सेक्टर्स, बैंक, आयल कंपनीस के साथ साथ काफी सारी कंपनियां शामिल है।
अब आप लोग यह सोच रहे होंगे तो आखिर कर बैंक निफ़्टी में बैंक को क्यों शामिल किया गया है देखिये जैसे हर सेक्टर्स के लोग अपने-अपने कंपनियां के देख रहे कर सकते है उसी तरह बैंक के सेक्टर्स की देख रेख के लिए बैंक निफ़्टी को बनाया गया और ऐसे करने से बैंक आपने ग्रोथ, परफॉरमेंस को बहुत ही आसानी से ट्रक कर सकता है।
बैंक निफ्टी में कौन-कौन से बैंक शामिल है – Which Banks Are Included In Bank Nifty
आज के टाइम में इंडिया के अंदर काफी सारे बैंक है मगर बैंक निफ़्टी के अंदर सिर्फ बड़े बैंक को ही इंडेक्स किया गया है यानि जिनका मार्किट कैपिटल और वॉल्यूम ज्यादा है 12 बैंकों की लिस्ट निचे दिया गया है।
HDFC BANK | INDUSIND BANK | BANK OF BARODRA |
ICICI BANK | BANDHAN BANK | STATE BANK OF INDIA |
AXIS BANK | FEDERAL BANK | KOTAK MAHINDRA BANK |
RBL BANK | IDFC FIRST BANK | PUNJAB NATIONAL BANK |
इन्हीं 12 बैंकों को बैंक निफ्टी में शामिल किया गया है और हम इन्हीं बैंकों को देख कर हम यह पता लगा सकते है की मार्किट के अंदर कौन से बैंक का परफॉरमेंस सबसे बेहतर है और फिर हम उन बैंक के ऊपर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग कैसे करें – How To Trade In Bank Nifty
देखिये लोग बैंक निफ्टी के अंदर सिर्फ दो तरह के ट्रेडिंग करना काफी पसंद करते है पहले नंबर पर है ऑप्शन ट्रेडिंग और दूसरे नंबर पर फ्यूचर ट्रेडिंग है अगर आप भी इन दोनों ऑप्शन में से किसी भी एक में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको काफी रिसर्च करनी पड़ सकती है। क्यों की यह दोनों ऑप्शन बहुत ही रिस्की है।
इन दोनों के अलावा इसमें इंट्राडे ट्रेडिंग भी किया जाता है इसमें ऑप्शन में आपको बैंक के शेयर खरीद के मार्किट बंद होने से पहले बेचना होता है हम ने इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में काफी अच्छी जानकारी पहले ही दे रखी है अगर आपको जानकारी लेना है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है।
अगर आप बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की हमें बैंक निफ्टी के शेयर को लोट साइज में लेना होता है इसके बारे में हम आपको डिटेल्स में बताने वाले है।
इसे पढ़े: Intraday Trading की पूरी जानकारी हिंदी में।
बैंक निफ्टी में लोट साइज क्या है और कितना होता है
देखिये अगर आप बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको बैंक के शेयर लोट में खरीदने होते है अभी के टाइम में लोट में 25 शेयर दिए जा रहे है। और आपको कम से कम एक लोट लेना ही होगा, जिसमे आपको 25 बैंक के शेयर दिए जाते है अगर आप यह सोच रहे है की बाकि शेयरों की तरह हम इसे थोड़े-थोड़े अमाउंट में बैंक निफ्टी को खरीदे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है।
आपको हम यह भी बता दे की बैंक निफ्टी के दोनों ट्रेडिंग ऑप्शन यानि Future और Option ट्रेडिंग के अंदर एक ही लोट साइज आता है और ज्यादातर लोग ऑप्शन ट्रेडिंग करना ज्यादा पसंद करते है ऐसा इस लिए क्यों की फ्यूचर ट्रेडिंग में रिस्क काफी हाई होता है और उसके प्राइस काफी तेजी से बदलते रहते है।
लेकिन फ्यूचर ट्रेडिंग के बारे में प्रॉपर रिसर्च कर के ट्रेडिंग किया जाये तो आप बहुत ही कम पैसे से एक साल के अंदर लखपति क्या करोड़पति भी बन सकते है क्यों की रिस्क जितना हाई होगा उतना प्रॉफिट भी होगा।
आज आपने क्या सीखा: आज आपने Bank Nifty के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है। जैसे की: Bank Nifty क्या है, Bank Nifty क्या है, बैंक निफ्टी की तरह काम करता है, बैंक निफ्टी को कौन चलता है, बैंक निफ्टी में कैसे निवेश करते है, बैंक निफ्टी में कौन-कौन से बैंक आते है और साथ ही साथ बैंक निफ्टी में हम कैसे ट्रेडिंग कर सकते है। अगर ऐसे ही शेयर मार्किट से रिलेटेड न्यूज़ चाहिए तो हमे फॉलो करते रहे।
अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो, इस आर्टिकल को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नई जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने रीडर्स या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी डाउट है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन डाउट का हल निकलने की पूरी कोशिश करूँगा।