CRYPTO MINING: नमस्कार दोस्तों, इस टाइम अगर इन्वेस्टमेंट की बात कही की जा रही है तो लोग क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने के बारे में बात करते है क्यों की इस टाइम हर जगह पर क्रिप्टो का प्रचार किया जा रहा है ऐसे में लोगों को सिर्फ यही लगता है की, अगर हमें कम समय के अंदर लाखों कमाना है तो हमें क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना चाहिए। मगर इंडिया के अंदर कुछ ऐसे भी लोग है जो क्रिप्टो को माइन कर के महीने का लाखों कमा रहे है वह भी बिना किसी परेशानी के।
मैं दावा कर सकता हु की अभी के टाइम में ज्यादा तर लोगो को क्रिप्टो माइनिंग के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होगी। साल 2020 के बाद जिस हिसाब से क्रिप्टो का मार्किट इंडिया के अंदर धूम मचाया है इसे हमें यही मालूम चल रहा है की आने वाले 5 से 10 सालों में क्रिप्टो में ही लेन-देन किया जायेगा। क्या आप भी क्रिप्टो माइन करना चाहते है।
आज हम क्रिप्टो माइनिंग से जुड़े हर जानकारी के बारे में जानेंगे जैसे की: Crypto Mining क्या होता है, किस तरह से क्रिप्टो माइन किया जाता है, क्रिप्टो माइन करने के लिए क्या-क्या लगता है, हम किस तरह के क्रिप्टो माइन कर सकते है, क्रिप्टो माइनिंग की शुरुवात कहाँ से हुआ था और साथ ही साथ यह भी जानेंगे की इंडिया के अंदर क्रिप्टो माइन करना लीगल है की नहीं।
तो चलिए जान लेते है की आखिर कर Crypto Mining क्या है?
क्रिप्टो माइनिंग क्या है – What’s Crypto Mining In Hindi
आप सभी को पता है की, सोना और चांदी जैसे आभूषण को हमारे धरती से माइन यानि खोद कर निकला जाता है इसी तरह कोयला को माइन किया जाता है रुपये और डॉलर को मिंट किया जाता है इसका मतलब यह की इसकी छपाई किया जाती है मगर क्रिप्टोकरंसी इन सब से बिल्कुल अलग है क्यों की ना क्रिप्टो को खोद कर निकला जाता है ना की प्रिंट किया जाता है।
किसी भी तरह के क्रिप्टो को माइन करना काफी मुश्किल है क्यों की यह एक डिजिटल करेंसी है क्रिप्टोकरंसी को माइन करने के लिए तीन चीज़ो की जरुरत पड़ती है पहला क्रिप्टोकरंसी वॉलेट दूसरा हार्डवेयर और तीसरा सॉफ्टवेयर। अगर आप सॉफ्टवेयर के हेल्प से क्रिप्टो को माइन करते है तो उसके लिए आपको अलग-अलग कोड की जरुरत होती है।
इस टाइम काफी सारी ऐसे भी देश है जो काफी रफ्तार से बिटकॉइन, इथेरियम जैसे कॉइन को माइन किये जा रहे है अगर आपको भी तेजी से किसी भी क्रिप्टो कॉइन या टोकन को माइन करना है तो इसके लिए आपको हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, बिजली के साथ-साथ इंटरनेट की भी जरुरत होती है अगर आपके पास इन चारों में से कोई एक चीज़ नहीं होती है तो आप क्रिप्टो माइन नहीं कर सकते है।
आप जब भी क्रिप्टोकरंसी को माइन करते है तो सीधे बिटकॉइन या इथेरियम नहीं माइन होता है बल्कि एक ब्लॉक माइन होता है और जब उस ब्लॉक को कॉइन या टोकन में चेंज करते है तो हमें उस कॉइन या टोकन का कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस की जरुरत होती है तभी हम उस ब्लॉक को कॉइन या टोकन में एक्सचेंज कर पाते है हम इसके बारे में डिटेल्स से बात करेंगे आगे।
- इसे भी पढ़े: लवली इनु कॉइन की पूरी जानकारी सिर्फ हिंदी में।
- इसे भी पढ़े: सफेमून कॉइन की पूरी जानकारी सिर्फ हिंदी में।
- इसे भी पढ़े: शीबा इनु कॉइन की पूरी जानकारी सिर्फ हिंदी में।
क्रिप्टो माइनिंग कैसे करते हैं – How To Do Crypto Mining
आप सभी को पता है की क्रिप्टो माइन करना बच्चो का काम नहीं है जब की क्रिप्टो माइनिंग ऑटो मोड पर काम करता है बस इसमें आप का सबसे ज्यादा टाइम और पावर खर्च होता है आपको क्रिप्टो माइन करने के लिए फास्ट काम करने वाला कंप्यूटर होना चाहिए, क्यों की यह कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़ कर काफी तेजी से क्रिप्टो को माइन करते है।
माइनिंग को हम रिंग भी बोलते है रिंग का फुल फॉर्म Application Specific Cufic Integrated Circuits होता है यह रिंग एक जाल के तरह होता है यह कंप्यूटर के फालतू कामों को छोड़ा कर सिर्फ माइनिंग पर ध्यान देते है देखिये अगर मार्किट में एक रिंग सेटअप लेने जाते है तो हमें ₹1 लाख तक का खर्च आ सकता है और अगर 10 रिंग सेटअप लेने जाएंगे तो ₹10 लाख रुपये का खर्च हो सकता है।
आप जब यह सारा सेटअप लगते है तो आपको पावर यानि बिजली की जरुरत होती है क्यों की क्रिप्टो माइनिंग के लिए हमें 24 घंटे बिजली चाहिए। माइनिंग में काफी समय लगता है और जब इतने टाइम तक कंप्यूटर चालू रहते है तो उसके चलते हमें समय-समय पर अपने सेटअप को अपडेट करना होता है और हम इन सेटअप को ही क्रिप्टोमीनिंगफार्म बोलते है।
अगर आपको इन सब में नहीं पड़ना है तो आप क्लाउड माइनिंग कर सकते है इसमें किसी भी तरह का खर्च नहीं लगता है बल्कि आपको एक क्लाउड कंप्यूटर बना बनाया मिल जाता है सिर्फ आप को किर्पतो माइन करना होता है आप जब क्रिप्टो माइन कर लेते है तो आपको कुछ हिस्सा क्लाउड माइनिंग वाले को देना होता है और जो बच जाता है वह आप का हो जाता है और यह एक हिसाब से काफी अच्छा सौदा हो सकता है आपके लिए।
ध्यान दीजिये जैसे में आपको पहले ही बता दिया है की जब हम क्रिप्टो माइन करते है तो हमें सीधे क्रिप्टो नहीं मिलते बल्कि हमें ब्लॉक मिलते है हमारा सिस्टम उसे डिकोड करता है और उसके आगे वाला ब्लॉक और हार्ड हो जाता है जिससे डिकोड करने में काफी प्रॉब्लम आता है जिसके चलते माइनिंग धीमी हो जाती है और यह पूरा सिस्टम ऐसे ही काम करता है।
क्रिप्टो माइनिंग इन इंडिया – Crypto Mining in India
आप सभी के मन में एक सवाल जरुर चल रहा होता की क्या हम भारत में रह कर किसी भी तरह के क्रिप्टो माइन कर सकते है देखिये अगर मैं इसका जवाब दू तो हां और काफी आसान है क्रिप्टो माइन करना इंडिया में। वैसे भी क्रिप्टो माइन करना कोई गैर कानूनी काम नहीं है अगर आप क्रिप्टो माइन करना चाहते है तो उसके लिए आपको काफी पैसों की जरुरत पड़ने वाली है।
इस वक्त इंडिया में क्रिप्टो के ऊपर टेक्स लगा दिया गया है इस से यही पता चल रहा है की आने वाले टाइम में क्रिप्टो को पूरी तरह से इंडिया के अंदर लीगल कर दिया जायेगा। आप बिना डरे इस वक्त क्रिप्टो माइन कर सकते है।
- इसे भी पढ़े: पई नेटवर्क की पूरी जानकारी सिर्फ हिंदी में।
- इसे भी पढ़े: विचैन कॉइन की पूरी जानकारी सिर्फ हिंदी में।
- इसे भी पढ़े: एनएफटी की पूरी जानकारी सिर्फ हिंदी में।
ध्यान दे: देखिये अगर आप क्रिप्टो में निवेश करना चाहते है तो उस कॉइन के बारे में प्रॉपर तरिके से रिसर्च कर और सारी जानकारी उस कॉइन या टोकन से रिलेटेड प्राप्त करे और फिर कुछ क्रिप्टो एक्सपर्ट का वीडियो भी जरुर देखे, जिससे आप सभी को और समझने में हेल्प मिल पाए।
अगर आप क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना चाहते है तो ऐसे में आप सभी बहुत सोच में पड़ जाते है की कौन सा क्रिप्टो एक्सचेंज सबसे अच्छा है ऐसे में आप सभी को तीन ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे बताने वाला हु जिससे आप इन तीनो में से कोई एक एक्सचेंज का यूज़ कर के क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकते है।
- Wazir-X क्रिप्टो एक्सचेंज का इस्तमाल कर सकते है।
- Binance क्रिप्टो एक्सचेंज का भी इस्तमाल कर सकते है।
- CoinDCX क्रिप्टो एक्सचेंज का भी इस्तमाल कर सकते है।
Wazir-X | Binance | CoinDCX |
Click Here Now | Click Here Now | Click Here Now |
आज आपने क्या सीखा: आज आपने वजीरएक्स के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है। WazirX क्या है, वजीरएक्स के फाउंडर कौन है, वजीरएक्स का ऑफिस कहाँ पर है, क्या वजीरएक्स का खुद का कॉइन है, वजीरएक्स एप्प में आपने अकाउंट कैसे बनाये, वजीरएक्स का इस्तेमाल कैसे करें और साथ ही साथ वजीरएक्स से जुड़ी पोस्टिव और नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में भी बात करेंगे। अगर ऐसे ही क्रिप्टो से रिलेटेड न्यूज़ चाहिए तो हमे फॉलो करते रहे।
अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो, इस आर्टिकल को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नई जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने रीडर्स या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी डाउट है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन डाउट का हल निकलने की पूरी कोशिश करूँगा।