CRYPTO STAKING: नमस्कार दोस्तों, अगर आप क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करते है तो आपको पता होगा की इस साल क्रिप्टो मार्किट का बहुत ही बुरा हाल चल रहा है ऐसे में काफी लोग आपने क्रिप्टो को बेच कर बाहर निकल जा रहे है और जो लोग अभी आपने क्रिप्टो कॉइन या टोकन को होल्ड कर के बैठे है वह लोग काफी परेशान है की क्रिप्टो मार्किट कब पंप होगा। जिससे वह लोग प्रॉफिट बना पाए।
देखिये अगर आप क्रिप्टो की जानकारी प्रॉपर तरिके से रखते है तो आपने कभी ना कभी क्रिप्टो स्टाकिंग के बारे में जरूर सुना होगा। अगर नहीं सुना है तब भी कोई बात नहीं। याद रखिये की जब भी मार्किट का हाल बुरा होता है तो उस टाइम हमें आपने टोकन या कॉइन को बेचना नहीं होता। बल्कि उसे होल्ड करना होता है।
आज के इस आर्टिकल में हम क्रिप्टो स्टाकिंग के बारे में डिटेल्स से जानेंगे। जैसे की: Crypto Staking क्या है, क्रिप्टो स्टाकिंग कैसे काम करता है, क्रिप्टो स्टाकिंग के फायदे और नुकसान क्या है, क्रिप्टो स्टाकिंग कितने प्रकार के होते है और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की क्रिप्टो स्टाकिंग से हम कैसे पैसा बना सकते है। तो चलिए जान लेते है की Crypto Staking क्या है?
Crypto Staking क्या है – What’s Crypto Staking In Hindi
क्रिप्टो स्टाकिंग को अगर हम सिंपल शब्दों में समझे तो, मन लीजिये आपके पास ऐसे क्रिप्टो कॉइन या टोकन है जिनका प्राइस कम हो गया है ऐसे में आप उन सारे क्रिप्टो कॉइन या टोकन को बेच देते है जिसके चलते आपका बहुत नुकसान होता है मगर आप उन क्रिप्टो कॉइन को स्टाकिंग पर लगा देते है तो आपको उन कॉइन के साथ साथ और भी कुछ कॉइन दिया जाते है और हम इसे रिवॉर्ड यानि इनाम भी बोल सकते है।
क्रिप्टो स्टाकिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसके जरिये आप आपने क्रिप्टो कॉइन या टोकन को कुछ दिन के लिए लॉक कर देते है और बाद में आपके कॉइन के साथ कुछ कॉइन और भी दिए जाते है जिसे हम स्टाकिंग रिवॉर्ड बोलते है। समझ लीजिये एक सबसे खास बात अगर आपके पास ऐसे क्रिप्टो कॉइन या टोकन है जिनका प्राइस काफी नीचे आ गए है तो उन सारे कॉइन को स्टाकिंग पर लगा दो।
अगर आप आपने क्रिप्टो कॉइन या टोकन को स्टाकिंग पर लगते है तो आने वाले वक्त में आपको एक अच्छा प्रॉफिट देखने को मिल सकता है।
क्रिप्टो स्टाकिंग काम कैसे करती है – How Does Crypto Stalking Work
देखिये बहुत ही सिंपल है समझना की क्रिप्टो स्टाकिंग कैसे काम करता है। मन लीजिये आप के पास कुछ कॉइन या टोकन है और उनका प्राइस काफी कम हो गया है ऐसे में आप उन बेच नहीं सकते क्यों की बेचने पर आपको नुकसान होगा। इसी लिए हम स्टाकिंग पर आपने क्रिप्टो को लगा देते है।
मन लीजिये आपके पास 10 एथेरियम कॉइन है और आप चाहते हो की मैं एक साल के लिए आपने 10 एथेरियम को स्टाकिंग पर लगा दू, तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे एक्सचेंज की जरुरत होती है इसका आप इस्तेमाल कर सकते है आपने एथेरियम को स्टेक करने के लिए।
जब आप का एक साल पूरा हो जाता है तो आपको आपने 10 एथेरियम के साथ साथ कुछ एथेरियम और दिये जाएंगे, जिसे हम स्टाकिंग रिवॉर्ड बोलते है। आप जब भी किसी कॉइन या टोकन को स्टेक करते है तो उसका फायदा ब्लॉकचेन को होता है।
क्रिप्टो स्टाकिंग कितने प्रकार के होते है – What Are The Types of Crypto Stalking
हमें उम्मीद है की आप सभी काफी कुछ सिख गए होंगे क्रिप्टो स्टाकिंग के बारे में, मगर अब हमें जानना है की आखिर कर कितने प्रकार के होते है क्रिप्टो स्टाकिंग। वैसे तो क्रिप्टो स्टाकिंग दो ही तरह के होते है।
- Proof of Stake
- Delegated Proof of Stake
प्रूफ ऑफ स्टेक: यह एक बहुत ही पुराना प्रोसेस है अगर आप आपने कॉइन या टोकन को लम्बे टाइम के लिए स्टेक करते है तो आपको काफी ज्यादा रिटर्न रिवॉर्ड मिलते है जिसका फायदा सिर्फ आपको होता है।
डेलीगेटेड प्रूफ ऑफ स्टेक: यह अभी काफी नया-नया स्टाकिंग के फील्ड में आया है इसका कॉन्सेप्ट काफी अलग है अभी के टाइम में इसका इस्तेमाल बहुत ही कम होता है क्यों की इसमें सामने वाला इंसान निर्धारित करता है की कितना प्रसेन्ट रिवॉर्ड आपको देना है। इसके लिए लोग इसका इस्तेमाल कम करते है।
स्टाकिंग के टाइम हमें कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
अगर आप आपने कॉइन या टोकन को स्टाकिंग पर लगाने जा रहे है तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है।
- पहला: क्रिप्टो स्टाकिंग का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक अच्छा क्रिप्टो वॉलेट या क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी है।
- दूसरा: आपको को ध्यान देना की हमें सबसे ज्यादा रिटर्न किसमे मिल रहा है। जैसे की 30 दिनों में 10 प्रतिशत और 15 दिनों में 10 प्रतिशत। इसका जरूर ध्यान दे।
- तीसरा: स्टाकिंग कब से शुरू होगा और कब खतम होगा।
क्रिप्टो स्टाकिंग से होने वाले फायदे और नुकसान – Advantages and Disadvantages of Crypto Stalking
क्रिप्टो स्टाकिंग से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में हम डिटेल्स से बात करने वाले है जिससे आपको को भी प्रॉपर समझ आये की हमें जिस तरह का नुकसान हो सकता है और किस तरह से फ़ायद हो सकता है क्रिप्टो स्टाकिंग से।
क्रिप्टो स्टाकिंग से होने वाले फायदे: क्रिप्टो स्टाकिंग का सबसे बड़ा फायदा हमें यह होता है की हम आपने कॉइन या टोकन पर एक अच्छा रिवॉर्ड मिल जाता है अगर आप क्रिप्टो स्टाकिंग का सही से फायदा लेना चाहते है तो आप आपने कॉइन को कम से कम एक साल के लिए स्टाकिंग पर लगा दे। अगर ऐसा करते है तो आपको एक साल में कम से कम 20 से 35 प्रतिशत तक रिटर्न देखने को मिल जायेगा।
- स्टाकिंग से सबसे बड़ा फायदा ब्लॉकचेन को होता है उनकी ट्रांसक्शन स्पीड फ़ास्ट हो जाती है।
- स्टाकिंग से पता चल पता है की उन कॉइन या टोकन के चाहने वाले कितने है।
- स्टाकिंग से आप एक अच्छा प्रॉफिट बना सकते है।
क्रिप्टो स्टाकिंग से होने वाले नुकसान: अगर आप आपने क्रिप्टो कॉइन या टोकन को स्टाकिंग पर लगा देते है तो उसके बाद आपको काफी सारी प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ सकता है।
- जब आप आपने क्रिप्टो कॉइन या टोकन को स्टाकिंग में लगा देते है तो आप उनका इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
- जब आप आपने क्रिप्टो कॉइन या टोकन को स्टाकिंग पर लगा देते है तो आप उनका इस्तेमाल तभी कर सकते है जब उनकी स्टाकिंग का समय पूरा हो जायेगा।
- अगर आप आपने क्रिप्टो कॉइन या टोकन को स्टाकिंग में लगा देते है और उसी बीच उस कॉइन या टोकन का प्राइस बढ़ जाता है तो आप उसका फायदा नहीं ले सकते है।
ध्यान दे: देखिये अगर आप क्रिप्टो में निवेश करना चाहते है तो उस कॉइन के बारे में प्रॉपर तरिके से रिसर्च कर और सारी जानकारी उस कॉइन या टोकन से रिलेटेड प्राप्त करे और फिर कुछ क्रिप्टो एक्सपर्ट का वीडियो भी जरुर देखे, जिससे आप सभी को और समझने में हेल्प मिल पाए।
अगर आप क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना चाहते है तो ऐसे में आप सभी बहुत सोच में पड़ जाते है की कौन सा क्रिप्टो एक्सचेंज सबसे अच्छा है ऐसे में आप सभी को तीन ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे बताने वाला हु जिससे आप इन तीनो में से कोई एक एक्सचेंज का यूज़ कर के क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकते है।
- Wazir-X क्रिप्टो एक्सचेंज का इस्तमाल कर सकते है।
- Binance क्रिप्टो एक्सचेंज का भी इस्तमाल कर सकते है।
- CoinDCX क्रिप्टो एक्सचेंज का भी इस्तमाल कर सकते है।
Wazir-X | Binance | CoinDCX |
Click Here Now | Click Here Now | Click Here Now |
आज आपने क्या सीखा: आज आपने क्रिप्टो स्टाकिंग के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है। जैसे की: Crypto Staking क्या है, क्रिप्टो स्टाकिंग कैसे काम करता है, क्रिप्टो स्टाकिंग के फायदे और नुकसान क्या है, क्रिप्टो स्टाकिंग कितने प्रकार के होते है और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की क्रिप्टो स्टाकिंग से हम कैसे पैसा बना सकते है। अगर ऐसे ही क्रिप्टो से रिलेटेड न्यूज़ चाहिए तो हमे फॉलो करते रहे।
अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो, इस आर्टिकल को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नई जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने रीडर्स या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी डाउट है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन डाउट का हल निकलने की पूरी कोशिश करूँगा।