डी वर्ड से शुरु होने वाले फुल फॉर्म लिस्ट हिंदी और इंग्लिश में – Full Form List Related D Words

D Words Full Form List: नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी को डी वर्ड से शुरु होने वाले टॉप फेमस फुल फॉर्म का लिस्ट बताने जा रहे है इससे आप सभी की काफी हेल्प हो पायेगी। हमे पता है आज के टाइम में हर छात्र और छात्रा को फुल फॉर्म के बारे में पता ही होना चाहिए।

अगर आप सरकारी जॉब लेने जाते है तो वह पर आप से इंटरव्यू में कभी ना कभी पूछ लिया जाता है ऐसे में आप को इस सब वर्ड्स का फुल फॉर्म ना पता हो तो, कैसा महसूस होता है मुझे भी पता है। इसके लिए मैंने सोचा के एक आर्टिकल आप सभी के लिए लिख दू। तो चलिए जानते है की डी वर्ड से शुरू होने वाले सारे पॉपुलर फुल फॉर्म के बारे में वह भी हिंदी और इंग्लिश में।

D Words Se Shuru Hone Wali Sari Full Form List Hindi Aur English Me (Theme Design By: 24Hindi.In)
D Words Se Shuru Hone Wali Sari Full Form List Hindi Aur English Me (Theme Design By: 24Hindi.In)

D वर्ड से शुरु होने वाले टॉप फुल फॉर्म लिस्ट – Top Full Form List Starting With D Words

D Word List Full Form List
DA Dearness Allowance (डियरनेस अलाउंस)
DAA Data Access Arrangement (डेटा एक्सेस अरेंजमेंट)
DAC Digital To Analog Converter (डिज़िटल से एनालॉग कन्वर्टर)
DAE The Department of Atomic Energy (दा डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी)
DB Decibel (डेसिबल)
DBM Dense Bituminous Macadam (डेनसे बिटुमिनस मकदम)
DBS The Development Bank of Singapore Limited (द डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ सिंगापुर लिमिटेड)
DC District of Columbia (डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया)
DCB Development Credit Bank (डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक)
DCC Digital Communications Commission (डिजिटल कम्युनिकेशन्स कमीशन)
DCD Delhi Civil Defense (दिल्ली सिविल डिफेंस)
DCF Data Capture Facility (डाटा कैप्चर फैसिलिटी)
DCH Diploma in Child Health (डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ)
DCL Data Control Language (डाटा कण्ट्रोल लैंग्वेज)
DCM Dutchie Conference Manager (डक्तिए कांफ्रेंस मैनेजर)
DD Demand Draft (डिमांड ड्राफ्ट)
DDA Delhi Development Authority (दिल्ली डेवेलोमेंट अथॉरिटी)
DDC District Development Commissioner (डिस्ट्रिक्ट डेवेलोमेंट कमिश्नर)
DDL Data Definition Language (डाटा डेफिनिशन लैंग्वेज)
DDO Drawing and Disbursing Officer ( ड्राइंग एंड दिसबर्सिंग ऑफिसर)
DDR Double Data Rate (डबल डाटा रेट)
DEC December (दिसंबर)
DEO District Educational Officer (डिस्ट्रिक्ट एजुकेशनल ऑफिसर)
DF Data Field Destination Field Device Flag (डेटा फ़ील्ड गंतव्य फ़ील्ड डिवाइस फ़्लैग)
DFD Data Flow Diagram (डाटा फ्लो डायग्राम)
DFF Directorate of Film Festivals (डायरेक्टरेट ऑफ़ फाइल फेस्टिवल्स)
DFO Divisional Forest Officer ( डिविशनल फारेस्ट ऑफिसर)
DFS Distributed File System (डिस्ट्रिब्यूटेड फाइल सिस्टम)
DFT Dry Film Thickness (ड्राई फिल्म थिकनेस)
DG Director General ( डायरेक्टर जनरल)
DGM Deputy General Managers ( डिप्टी जनरल मैनेजर्स)
DGO Diploma in Obstetrics & Gynaecology ( डिप्लोमा इन आब्सटेट्रिक्स एंड गयनेकोलोग्य)
DHTML Dynamic Hyper Text Markup Language (डायनामिक हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज)
DIET District Institute of Education and Training ( डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग)
DIKSHA Digital Infrastructure for Knowledge Sharing (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग)
DIOS Diploma In Information Technology (डिप्लोमा इन इनफार्मेशनटेक्नोलॉजी )
DIT District Inspector Of School (डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ़ स्कूल)
DIY Do It Yourself (डो इट योरसेल्फ)
DJ Disc Jockey (डिस्क जॉकी)
DL Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
DLC Differential Leukocyte Count (डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट)
DLD Diploma course in Elementary Education (डिप्लोमा कोर्स इन एलीमेंट्री एजुकेशन)
DLF Delhi Land and Finance (दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस)
DLL Dynamic Link Library (डायनामिक लिंक लाइब्रेरी)
DLO P. G. Diploma in Otorhinolaryngology ( पी.जी. डिप्लोमा ऑटोरहीनोलेरिंगोलोग्य)
DLED Diploma in Elementary Education (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन)
DLT Distributed Ledger Technology (डिस्ट्रिब्यूटेड लेड़गेर टेक्नोलॉजी)
DM Direct Message (डायरेक्ट मैसेज)
DMA Direct Memory Access (डायरेक्ट मेमोरी एक्सेस)
DMC Destination Management Company (डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनी)
DME Director Of Medical Education (डायरेक्टर ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन)
DMO District Medical Officer (डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर)
DMRC Delhi Metro Rail Corporation (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन)
DMSO Dimethyl Sulfoxide (डाइमिथाइल सल्फ़ोक्साइड)
DMART Disaster Mortuary Affairs Team मोर्चरी अफेयर्स टीम
DNA Deoxyribonucleic Acid (डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड)
DND Daily Nationwide Distribution (डेली नेशनवाइड डिस्ट्रीब्यूशन)
DOB Date Of Birth (डेट ऑफ़ बिरथ)
DOCTOR Doctor Obedient Character Tolerance Optimistic Respect & Responsibility ( डॉरटर ओबेडिएंट करैक्टर टॉलरेंस ऑप्टिमिस्टिक रेस्पेक्ट एंड रिस्पांसिबिलिटी)
DOD Department of Defense ( डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स)
DOE United States Department of Energy (यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ़ एनर्जी)
DOM Document Object Model (डॉक्यूमेंट ऑब्जेक्ट मॉडल)
DOP Director of Photography (डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी)
DOT Department of Telecommunications (डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलेकम्युनिकशन्स)
DP Display Picture (डिस्प्ले पिक्चर)
DPD Days Past Due (डेज पास्ट डुए)
DPED Diploma in Physical Education (डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन)
DPI Dots Per Inch (डॉट्स पर इंच)
DPM Doctor of Podiatric Medicine (डॉक्टर ऑफ़ पोडिअट्रिक मेडिसिन)
DPP Director Of Public Prosecutions (डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक प्रोसेक्युशन्स)
DPR Detailed Project Report (डिटेल्ड प्रोजेक्ट पेपोर्टस)
DPRO District Public Relations Officer (डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर)
DPS Damage Per Second (डैमेज पर सेकंड)
DPSP Directive Principles of State Policy (डायरेक्टिव प्रिंसिपल्स ऑफ़ स्टेट्स पालिसी)
DPX Digital Picture Exchange (डिजिटल पिक्चर एक्सचेंज)
DRA Debt Recovery Agent (डेब्ट रिकवरी एजेंट)
DRI Directorate of Revenue Intelligence (डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेनुए इंतेर्लिगेंस)
DRM Digital Rights Management (डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट)
DRO District Revenue Officer (डिस्ट्रिक्ट रेवेनुए ऑफिसर)
DRS Decision Review System (डिसिशन रिव्यु सिस्टम)
DRT Debts Recovery Tribunals (डेब्ट्स रिकवरी ट्रिब्यूनल्स)
DS Difference Stationary (डिफरेंस स्टेशनरी)
DSA Direct Selling Agent (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट)
DSC Digital Signature Certificates (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट्स)
DSP Deputy Superintendent of Police (डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस)
DSR Device Status Report (डिवाइस स्टेटस रिपोर्ट)
DST Department Of Science & Technology (डिपार्टमेंट साइंस टेक्नोलॉजी)
DT Dream Team (ड्रीम टीम)
DTA Domestic Tariff Area (डोमेस्टिक टैरिफ एरिया)
DTC Department of Telecommunications and Cable (डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलेकम्युनिकशन्स एंड केबल)
DTCP Town & Country Planning Development Fund (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डेवलपमेंट फंड)
DTD Document Type Definition (डॉक्यूमेंट टाइप डिफिनिशन)
DTDC Desk to Desk Courier & Cargo (डेस्क टू डेस्क कूरियर एंड कार्गो)
DTF Down to Fuck (डाउन टू फ़क)
DTL Diploma in Taxation Laws (डिप्लोमा इन टैक्सेशन लॉज़)
DTO Data Transfer Object (डाटा ट्रांसफर ऑब्जेक्ट)
DTS Digital Theater Systems (डिजिटल थिएटर सिस्टम)
DVC Damodar Valley Corporation (दामोदर वैली कारपोरेशन)
DVD Digital Versatile Disc (डिजिटल वर्सटाइल डिस्क)
DW Drug War (ड्रग वॉर)
DWCRA Development Of Women And Children In Rural Areas (डेवलपमेंट ऑफ़ वीमेन एंड चिल्ड्रन इन रूरल एरियाज)
DYFI Democratic Youth Federation of India (डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया)

हम आपको यह बता दे की ऐसे सारे वर्ड्स के फुल फॉर्म लिस्ट धीरे-धीरे कर के सब इस वेबसाइट पर अपलोड होगा। अगर आप को ऐसे और कुछ फुल फॉर्म का लिस्ट चाहिए तो हमे बता सकते है कमेंट बॉक्स में।

A B C D E F G
H I J K L M N
0 P Q R S T U
V W X Y Z

आज आपने क्या सीखा: आज आपने डी वर्ड से शुरु होने वाले फुल फॉर्म के बारे में जाना है। अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो, इस आर्टिकल को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नई जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने रीडर्स या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी डाउट है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन डाउट का हल निकलने की पूरी कोशिश करूँगा।

Rahul Roy
Rahul Royhttps://24hindi.in
Hello friends, My Name Is Rahul Roy And I'm Currently Studying Computer Science, And I Live In Delhi. I'm The Owner Of This Blog, If Anyone Has Any Work With Me, Then You Can Contact With Me.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

Latest Articles