Digital Gold क्या है जानिए किस तरह से हम डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते है।

DIGITAL GOLD: नमस्कार दोस्तों, अगर आप भारत के नागरिक है तो आपको गोल्ड यानि सोने की अहमियत जरुर पता होगा। आज से नहीं बल्कि कई सालों से इंडिया के अंदर गोल्ड पर निवेश किया जा रहा है मगर यह एक तरह का फिजिकल इन्वेस्टमेंट है आप सभी को बता है की आज के टाइम में हर कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहता है चाहे वह शेयर मार्किट हो या क्रिप्टो मार्किट हर तरह के मार्किट में इस टाइम यूजर काफी तेजी से बढ़ रहे है।

जिस तरह से लोग स्टॉक और क्रिप्टो में आपने पैसा इन्वेस्ट कर रहे है उसी तरह से लोग डिजिटल गोल्ड में आपने पैसा निवेश करना चाहते है मगर आज के टाइम में भी काफी लोगों को डिजिटल गोल्ड के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है मैंने भी इंटरनेट पर डिजिटल गोल्ड के बारे में सर्च किया मगर मुझे इसके रिलेटेड कोई अच्छी जानकारी नहीं मिली।

आज हम डिजिटल गोल्ड से जुड़ी हर एक जानकरी के बारे में जानेंगे। जैसे की: Digital Gold क्या है, किस तरह से डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहिए, डिजिटल गोल्ड को कहाँ से खरीदे और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के फायदे और नुकसान क्या-क्या है।

तो चलिए जान लेते है की Digital Gold क्या है?

Digital Gold Se Judi Sari Jankari Sirph Hindi Me (Theme Design By: 24Hindi.In)
Digital Gold Se Judi Sari Jankari Sirph Hindi Me (Theme Design By: 24Hindi.In)

डिजिटल गोल्ड क्या है – What’s Digital Gold In Hindi

डिजिटल गोल्ड को अगर हम सिंपल शब्दों में समझे तो यह एक तरह का फिजिकल गोल्ड की तरह होगा है जिसे हम सिर्फ ऑनलाइन ही खरीद सकते है डिजिटल गोल्ड की प्राइस हमेशा इंटरनेशनल मार्किट पर निर्धारित किया जाता है हम काफी आसानी से डिजिटल गोल्ड को खरीद और बेच सकते है और साथ ही साथ किसी भी दूसरे के अकाउंट में ट्रान्सफर भी कर सकते है वह भी बिना किसी परेशानी के।

अगर आप डिजिटल गोल्ड खरीदते है तो यह आपके डिजिटल वॉलेट में सेव हो जाता है हम आप को बता दे की यह एक तरह का डिजिटल कॉइन के तरह होता है हम इसे सिर्फ देख सकते है छू नहीं सकते। आप इसे किसी दूसरी तरह से मत सोचिये जैसे की आपने ज्वैलरी या म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर के रख दिया है डिजिटल गोल्ड में आप मात्रा ₹1 रुपये से भी इन्वेस्टमेंट शुरु कर सकते है।

अगर आप डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते है तो आपके पास स्मार्ट फ़ोन होने के साथ-साथ इन्टरनेट कनेक्शन होना बहुत ही जरुर है डिजिटल गोल्ड खरीदने या बेचने के लिए इ-वॉलेट या Paytm, PhonePe, Google Pay वॉलेट होना बहुत ही जरुरी होता है आप इसके जरिये डिजिटल गोल्ड को बहुत ही आसानी से खरीद सकते है अगर आप आपने डिजिटल गोल्ड को रियल गोल्ड में बदलना चाहते है तो आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।

इस टाइम डिजिटल गोल्ड सिर्फ 3 कंपनियां मिलकर चला रही है।

  • MMTC (Govt.)
  • Safe Gold
  • Augmont

डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें – How to Buy Digital Gold

जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आपके पास इ-वॉलेट या किसी भी तरह का डिजिटल वॉलेट होना बहुत ही जरुरी है डिजिटल गोल्ड खरीदना काफी आसान है मगर आपको एक बात का खास ख्याल रखा है आप जब भी डिजिटल कॉइन खरीदने जाते है तो उनके टर्म्स एंड कंडीशन को प्रॉपर तरिके से चेक करें। उसके बाद इन्वेस्टमेंट करें।

आप इस 6 डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर के डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है।

  • Paytm
  • Phone pe
  • Google Pay
  • Airtel Payments Bank
  • Amazon.in
  • Tanishq

मगर हम आपको इन 6 डिजिटल वॉलेट में से सिर्फ 2 वॉलेट का इस्तेमाल करना बताएंगे जिनके हेल्प्स से आप डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते है।

1: फोनपे से डिजिटल गोल्ड में निवेश कैसे करें – How to Invest in Digital Gold From PhonePe

अगर आप फोनपे एप्प का इस्तेमाल कर के डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते है तो आप को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • पहले आप चेक कीजिये की आपके स्मार्ट फ़ोन में PhonePe App है की नहीं। अगर नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से PhonePe App डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके बाद PhonePe App ओपन करके आपने मोबाइल नंबर डाल कर अकाउंट बना सकते है
  • अकाउंट रेडी होने के बाद आपको होमपेज पर Investment वाला ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
  • वह पर आपको Buy 24K Gold पर क्लिक करना है।
  • PhonePe में आप 1 रुपये का भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है।
  • आप आपने बैंक अकाउंट से उतना पे कर दीजिये जितने का आप डिजिटल गोल्ड लेना चाहते है।
  • जब आप इन सारे स्टेप को प्रॉपर तरिके से फॉलो कर लेते है तब आपके PhonePe Wallet में उतने डिजिटल गोल्ड को सेंड कर दिया जाता है।
  • उसके बाद आपको जब अच्छा पप्रॉफिट मिले तब आप आपने डिजिटल गोल्ड को बेच सकता है।
2: गूगल पे से डिजिटल गोल्ड में निवेश कैसे करें – How to Invest in Digital Gold From Gpay

गूगल पे से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता जो काफी आसान है।

  • अगर आपके स्मार्टफोन में Google Pay App नहीं है तो आप सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर Google Pay App को डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद Google Pay App को ओपन कर के अपना मोबाइल नंबर डाल कर एक अकाउंट बना ले और आपने बैंक अकाउंट को भी Add कर ले।
  • जब अकाउंट प्रॉपर तरिके से रेडी हो जाता है तो आप एप्प के अंदर एक Gold Locker वाला ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • आपको डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए Buy वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप जितने अमाउंट का गोल्ड खरीदना चाहते है वह पर उतना अमाउंट लिख कर इंटर बटन को दबा दे।
  • इसके बाद आप आपने बैंक से उतना पेमेंट कर दीजिये।
  • जब आप इतना प्रोसेस प्रॉपर तरिके से कर देते है तो आपके गूगल पे वॉलेट में उस डिजिटल गोल्ड को ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • आप किसी भी वक्त डिजिटल गोल्ड को बेच सकते है बिना किसी परेशानी के।

डिजिटल गोल्ड के फायदे – Advantages of Digital Gold

  • आप डिजिटल गोल्ड में आपने अनुसार इन्वेस्टमेंट कर सकते है आप इसमें मात्र 1 रुपये से भी इन्वेस्टमेंट शुरु कर सकते है।
  • आप डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में भी चेंज करा सकते है।
  • आप ई-वॉलेट इसी किसी प्राइवेट कंपनी के एप्प्स का इस्तेमाल कर के भी डिजिटल गोल्ड में निवेश करना शुरु कर सकते है।
  • फिजिकल गोल्ड की अपेक्षा डिजिटल गोल्ड काफी सुरक्षित मानी जाती है।
  • आप आपने डिजिटल गोल्ड को कभी भी बेच सकते है और कभी भी किसी को ट्रान्सफर भी कर सकते है।

डिजिटल गोल्ड के नुकसान – Disadvantages of Digital Gold

  • आप सभी को बता दे की डिजिटल गोल्ड को अभी तक रेगुलेटर नहीं किया गया है अगर आप बिना रिसर्च के किसी भी प्लेटफ़ॉर्म से डिजिटल गोल्ड को खरीदते है तो आपके साथ धोखाधड़ी होने के चांस 90% प्रतिशत बढ़ सकता है।
  • मैंने जब ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड को ख़रीदा तो मुझ से कई प्रकार के चार्ज लिए गए जैसे की Insurance Cover, Maintenance Cost, GST के साथ साथ जिस वॉलेट में मैंने डिजिटल गोल्ड रखा उसका भी चार्ज देना पड़ता है।
  • अगर आप आपने चार्ज डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है।
  • आप जब डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करते है तो उसकी अवधि सिर्फ 5 सालों तक ही होती है अगर आप इन 5 सालों में
  • आपने डिजिटल गोल्ड को बेचना भूल जाते है तो आपको फिजिकल गोल्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है।
    आप जब डिजिटल गोल्ड लेते है तब आपको 3% प्रतिशत तक का GST भी पे करनी होती है।

क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सुरक्षित है – Is it safe to Invest in Digital Gold

हमें पता है की आप सभी के मान में यह सवाल चल रहा है की क्या डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करना सुरक्षित है की नहीं। देखिये यह इस चीज पर निर्भर करता है की आप किस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कर रहे है डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करने के लिए। क्यों की जिस तरह स्टॉक मार्किट में SEBI और बैंकों में RBI के नियमों पर काम करता है लेकिन अभी तक डिजिटल गोल्ड पर किसी भी तरह का नियम लागु नहीं होता है इसकी सुरक्षित आपके हाथ में होती है की आप किस तरह का प्लेटफ़ॉर्म इस्तेमाल कर रहे है।

आज आपने क्या सीखा: आज आपने डिजिटल गोल्ड के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है। जैसे की: Digital Gold क्या है, किस तरह से डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहिए, डिजिटल गोल्ड को कहाँ से खरीदे और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के फायदे और नुकसान क्या-क्या है। अगर ऐसे ही शेयर मार्किट से रिलेटेड न्यूज़ चाहिए तो हमे फॉलो करते रहे।

अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो, इस आर्टिकल को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नई जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने रीडर्स या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी डाउट है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन डाउट का हल निकलने की पूरी कोशिश करूँगा।

Rahul Roy
Rahul Royhttps://24hindi.in
Hello friends, My Name Is Rahul Roy And I'm Currently Studying Computer Science, And I Live In Delhi. I'm The Owner Of This Blog, If Anyone Has Any Work With Me, Then You Can Contact With Me.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

Latest Articles