Trading क्या है साथ ही जानिए ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या अंतर है सिर्फ हिंदी में।

TRADING: नमस्कार दोस्तों, जिस हिसाब से 2016 में इंटरनेट हमारे देश में धूम मचाया हुआ था उसी तरह पिछले दो सालों से हर तरह के मार्किट में ट्रेडर काफी तेजी से एंट्री ले करे है क्यों की आज के टाइम में हर जगह पर एक ही प्रचार सबसे से ज्यादा देखने को मिलता है की आप ₹10 रुपये से ट्रेडिंग शुरु कर के लाखों कमा सकते है और यह बात 100% प्रतिशत सच है।

अगर आपके के पास सही जानकारी और पैसे होते है तो आप काफी कम टाइम में अंदर काफी अच्छा पैसा बना सकते है मगर इस टाइम जो लोग मार्किट में एंट्री ले रहे है वह सब सिर्फ लालच में आकर, बिना किसी जानकारी के ट्रेडिंग करके आपने सारा पैसा गवा रहे है पहली बात काफी लोगों को यह नहीं पता है की ट्रेडिंग होता क्या है जिन लोगों को पता है वह सारे अच्छा पैसा बना रहे है मार्केट से।

आज हम आपको ट्रेडिंग के बारे में सारे जानकारी देने वाले है जैसे की: Trading क्या है, ट्रेडिंग किस तरिके से किया जाता है, ट्रेडिंग कर के हम कैसे कमा सकते है, ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते है, ट्रेडिंग कहाँ से सीखे और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या फर्क है जिस से आने वाले टाइम में आप ट्रेडिंग कर के अच्छा पैसा बना पाए।

तो चलिए जान लेते है की Trading क्या है?

TRADING SE JUDI SARI JANKARI SIRPH HINDI ME (THEME DESIG BY: 24HINDI.IN)
TRADING SE JUDI SARI JANKARI SIRPH HINDI ME (THEME DESIG BY: 24HINDI.IN)

ट्रेडिंग क्या है – What’s Trading In Hindi

अगर हम ट्रेडिंग को बहुत ही सिंपल शब्दों में समझे तो, यह एक तरह का व्यापार होता है इसका मतलब यह की हम किसी भी तरह के सामान का आदान प्रदान आपने मुनाफे के साथ करते है जिस तरह से शेयर मार्केट में किया जाता है जैसे की मैंने आज सुबह स्टॉक मार्किट खुलने के बाद मैंने कुछ शेयर खरीदे और उस शेयर को बेच कर मुझे काफी अच्छा प्रॉफिट हुआ। इसे ही हम ट्रेडिंग बोलते है।

जरुरी नहीं है की ट्रेडिंग सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकता है बल्कि ट्रेडिंग ऑफलाइन भी किया जाता है हम आपको समझते है मान लीजिये मैं एक होलसेलर हु और आप ने मेरे दुकान से कुछ सामान खरीदा है और उसके बाद आप आपने दुकान में बेच रहे है कस्टमर्स को, जिस से आप अच्छा प्रॉफिट बना पा रहे है यह एक तरह का ट्रेडिंग है आज के टाइम में काफी लोग इस तरह से ट्रेडिंग कर रहे है।

इसी तरह हम शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है वह पर हमें कंपनियों के शेयर खरीदना होता है और उन शेयर को हमें एक साल के अंदर बेच होता है अगर हम उन शेयर को एक साल के अंदर नहीं बेचते है तो वह एक तरह का इन्वेस्टमेंट हो जायेगा और इन्वेस्टमेंट लोग हमेशा लम्बे टाइम के लिए करते है जिस से आने वाले टाइम में उन पैसों का इस्तेमाल किया जा सके।

इसी टेक्निक का इस्तेमाल कर के हम क्रिप्टो में भी ट्रेड कर सकते है इस टाइम इंडिया के अंदर काफी तेजी से लोग क्रिप्टो में ट्रेडिंग के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट भी कर रहे है मेरे कुछ ऐसे दोस्त है जो रोजाना एक से दो घंटे में क्रिप्टो से $25 डॉलर से $50 डॉलर तक ट्रेडिंग कर के कमा लेते है मगर उसके बाद वह सब काफी रिसर्च करते है क्यों की बिना जानकारी के ट्रेडिंग करना काफी रिस्की हो जाता है इस बात का आप खास ख्याल रखे ट्रेडिंग करते टाइम।

ट्रेडिंग कितने तरह के होते है – What Are Types of Trading

अगर हम सही से देखो तो ट्रेडिंग 3 प्रकार का होता है हम इनके बारे में डिटेल्स से बात करेंगे, जिस से आप सभी को बिना किसी परेशानी के समझ आ सके। तो चलिए शुरु करते है।

  • इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading)
  • स्काल्पिंग ट्रेडिंग (Scalping Trading)
  • स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading)

इंट्राडे ट्रेडिंग: इस ट्रेडिंग में हमें शेयर मार्किट में एक दिन के अंदर शेयर को खरीद कर उसी दिन ही बेचना होता है मार्किट बंद होने से पहले। इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुवात सुबह 09:15 से लेकर शाम 03:30 बजे तक होता है इसी टाइम के बिच ही हमें इंट्राडे ट्रेडिंग करनी होती है इस ट्रेडिंग को काफी रिस्की माना जाता है इस तरह के ट्रेडिंग में सिर्फ एक्सपर्ट्स लोग ही शामिल होते है।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग: यह ट्रेडिंग थोड़ा-थोड़ा इंट्राडे ट्रेडिंग से मिलता जुलता है इस में भी आपको एक दिन के अंदर शेयर खरीद के बेचना होता है अगर आप स्काल्पिंग ट्रेडिंग में किसी शेयर को बेचना चाहते है तब आपको 15 मिनट का समय मिलता है और उतने टाइम के अंदर आपको डिसिशन लेना होता है की शेयर बेचना है की नहीं।

मेरे फैमिली में कुछ लोग स्टॉक में ट्रेड करते है उनका कहना है स्काल्पिंग ट्रेडिंग में बहुत ही कम टाइम में अंदर काफी अच्छा पैसा बनाया जा सकता है उनका कहना है की स्टॉक मार्किट में स्काल्पिंग का इस्तेमाल सबसे से ज्याद लेन देन में किया जाता है इसमें आपको काफी सोच और समझ कर ट्रेडिंग करना होता है।

स्विंग ट्रेडिंग: इसमें तरह के ट्रेडिंग में आपको 1 वीक से लेकर 15 दिनों का टाइम मिलता है आपने शेयर को बेचने के लिए। मान लीजिये आज स्टॉक मार्किट खुलने के बाद कुछ शेयर खरीदे और मैंने सोचा की आज ही इन शेयर को बेच कर अच्छा सा प्रॉफिट बना कर निकल जाऊंगा। मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है मैंने जितना सोच था उसका उल्टा हो जाता है।

मगर मेरे पास 1 हफ्ते से लेकर 15 दिनों का टाइम है मैं इंतजार करुगा और मार्किट में उस शेयर पर रिसर्च करुगा, जिस दिन मेरे लिए शेयर की प्राइस ऊपर की ओर जाएगा उस दिन सारे शेयर को बेच दुगा और प्रॉफिट बुक करुगा। इसे ही हम स्विंग ट्रेडिंग बोलते है।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें – How To Trade In Share Market

अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपके पास एक Demat Account होना बहुत ही जरुर होता है आप बिना डीमैट अकाउंट के स्टॉक में ट्रेडिंग नहीं कर सकते है आज के टाइम में मार्किट के अंदर काफी सारे एप्प्स उपलब्ध है ट्रेडिंग करने के लिए।

अगर आप डीमैट अकाउंट बनाते है तब आपको डीमैट अकाउंट के अंदर एक ट्रेडिंग अकाउंट भी बनाना होता है देखिये अगर आप को ज्यादा जानकारी नहीं है तब आप ट्रेडिंग एक्सपर्ट्स से सहार ले सकते है ट्रेडिंग करते टाइम। मैं Zerodha App का इस्तेमाल करता हु अगर आप भी ज़ेरोधा में अकाउंट खोलना चाहते है तो यह पर क्लिक करें।

डीमैट अकाउंट क्या है – What’s Demat Account

देखिये जिस तरह से हम आपने पैसों को बैंक में रखते है और उसके लिए बैंक अकाउंट ओपन करवाते है उसी तरह अगर आपको शेयर मार्केट के अंदर ट्रेडिंग करना है तो आपको डीमैट अकाउंट खोलवाना होगा, तभी आप ट्रेडिंग कर पाएंगे।

डीमैट अकाउंट कैसे खोले – How To Open Demat Account

आज के टाइम में डीमैट अकाउंट खोलना काफी आसान है बस आपके पास आपका पर्सोनल जानकारी के कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिए। अगर आप के पास सारा डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तो आप प्ले स्टोर से स्टॉक ट्रेडिंग वाला एप्प डाउनलोड करके, उन डॉक्यूमेंट की प्रॉपर जानकरी उसमें भरने के बाद आपको कुछ पैसे देने होते है उनके सर्विस इस्तेमाल करने के लिए, उसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाता है ट्रेडिंग के लिए।

आप इन चारों में से किसी एक एप्प का इस्तेमाल कर सकते है ट्रेडिंग के लिए।

  • अपस्टॉक्स (UpStox Trading App)
  • ज़ेरोधा (Zerodha Trading App)
  • ग्रो (Groww Trading App)
  • एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking Trading App)
ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या अंतर है – What’s The Difference Between Trading And Investment
  • अगर आप ट्रेडिंग करते है तब आप को शेयर खरीद के कम टाइम के अंदर बेचना होता है अगर आप शेयर में लम्बे टाइम के लिए आपने ऐसे निवेश कर के रखते है तो हम उसे एक इन्वेस्टमेंट बोलेंगे।
  • आपको ट्रेडिंग करते वक्त टेक्निकल एनालिसिस की जरुरत होती है वही अगर आप इन्वेस्टमेंट करते है तब आपको फंडामेंटल एनालिसिस की जरुरत पड़ता है।
  • आपको ट्रेडिंग में एक साल का टाइम मिलता है अगर आप इसका उल्टा यानि लम्बे टाइम के लिए आपने शेयर को रखते है तो वह एक इन्वेस्टमेंट माना जायेगा।
  • जो लोग ट्रेडिंग करते है हम उने ट्रेडर बोलते है और जो लोग आपने पैसे को लम्बे टाइम के लिए होल्ड करते है हम उने इन्वेस्टर बोलते है।
  • ट्रेडिंग में आपको कम टाइम के अंदर आज पैसा कमाने का मौका मिल जाता है वही अगर आप सोचते है 5 या 10 साल के लिए इन्वेस्ट करते है तब आपको काफी प्रॉफिट होता है।
TRADING KHA SE SIKH SAKTE HAI (THEME DESIGN BY: 24HINDI.IN)
ट्रेडिंग कहाँ से सीखे – Where To Learn Trading

अगर आप स्टॉक ट्रेडिंग या किसी भी तरह के ऑनलाइन ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आप यूट्यूब पर जाकर वीडियो भी देख सकते है हम आपको कुछ ऐसे बुक्स के बारे में बताने वाले है जिन से आप बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग सिख पाएंगे।

  • The Intelligent Investor Book In Hindi
  • Rich Dad Poor Dad Book In Hindi

वैसे तो काफी सारे बुक्स अवेलेबल है मार्केट के अंदर मगर मैंने जो दो बुक के बारे में आप सभी को बताया है इन बुक को मैं नहीं बल्कि बड़े-बड़े स्टॉक इन्वेस्टर भी बोलते है पढ़ने के लिए। मगर मेरे पास पढ़ने का टाइम नहीं होता है इसके लिए मैंने KUKU FM पर इसका प्रीमियम अकाउंट ओपन कर लिए। KUKU FM पर 1 लाख से ज्यादा ऑडियो बुक्स है जिनके हेल्प्स से मैंने काफी कुछ सीखा।

आज आपने क्या सीखा: आज आपने ट्रेडिंग के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है। जैसे की: Trading क्या है, ट्रेडिंग कैसे किया जाता है, ट्रेडिंग कहाँ से सीखे, क्या हम सच में ट्रेडिंग कर के पैसा बन सकते है और साथ ही साथ हम ने यह जाना की ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या अंतर है। अगर ऐसे ही शेयर मार्किट से रिलेटेड न्यूज़ चाहिए तो हमे फॉलो करते रहे।

अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो, इस आर्टिकल को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नई जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने रीडर्स या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी डाउट है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन डाउट का हल निकलने की पूरी कोशिश करूँगा।

Rahul Roy
Rahul Royhttps://24hindi.in
Hello friends, My Name Is Rahul Roy And I'm Currently Studying Computer Science, And I Live In Delhi. I'm The Owner Of This Blog, If Anyone Has Any Work With Me, Then You Can Contact With Me.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

Latest Articles