WazirX क्या है जानिए हम किस तरह से वजीरएक्स एक्सचेंज का इस्तेमाल कर सकते है – WazirX Exchange Related Full Information In Hindi

WAZIR-X CRYPTO EXCHANGE: नमस्कार दोस्तों, साल 2021 में जिस हिसाब से शीबा इनु कॉइन ने आपने निवेश को इतना ज्यादा रिटर्न दे दिया जिसके चले रातों रात कई लोग करोड़ापति बन गये। और इसी के चलते क्रिप्टो करेंसी इस टाइम इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है आज के टाइम में हर इंसान अपना पैसे क्रिप्टो में निवेश करना चाहता है। मगर उन लोगो को क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है।

अगर आप क्रिप्टो की जानकारी रखते है तो आपने वजीरएक्स के बारे में जरुर सुना होगा। की वजीरएक्स इंडिया का सबसे अच्छा क्रिप्टो एक्सचेंज है मगर में आपसे वादा कर सकते हु की आपको वजीरएक्स के बारे में ज्यादा कुछ आपको पता नहीं होगा। वजीरएक्स में हमें हर दिन कुछ नया देखने को मिलता रहता है जिसके चलते इंडिया के लोग इस एक्सचेंज को अपना रहे है।

अगर आज भी हम किसी को क्रिप्टो के बारे में बताने की कोशिश करते है तो लोगों को लगता है की हम उनको बिटकॉइन और एथेरियम के बारे में ही बताएंगे। ऐसा इस लिए क्यों की उने नहीं पता है की आज के टाइम में क्रिप्टो के इस फील्ड में 10 हजार से भी ज्यादा कॉइन और टोकन मार्किट में अवेलेबल है मगर आपको वजीरएक्स में वही कॉइन और टोकन मिलेंगे जो कंपनी कभी किसी भी तरह के गलत काम नहीं करते है।

आज हम वजीरएक्स से जुड़े हर एक जानकारी के बारे में जानेंगे। जैसे की: WazirX क्या है, वजीरएक्स के फाउंडर कौन है, वजीरएक्स का ऑफिस कहाँ पर है, क्या वजीरएक्स का खुद का कॉइन है, वजीरएक्स एप्प में आपने अकाउंट कैसे बनाये, वजीरएक्स का इस्तेमाल कैसे करें और साथ ही साथ वजीरएक्स से जुड़ी पोस्टिव और नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में भी बात करेंगे। तो चलिए जान लेते है की आखिर कर WazirX क्या है?

WazirX Exchange Related Full Information In Hindi
WazirX Exchange Ki Puri Jankari Hindi Me (Theme Design By: 24Hindi.In)

वजीरएक्स क्या है – What’s WazirX In Hindi

वजीरएक्स इंडिया का सबसे पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज साइट है इसका इस्तेमाल कर के आप क्रिप्टो के ट्रेडिंग कर सकते है यह केवल इंडिया में नहीं बल्कि काफी देशों में फेमस है वजीरएक्स एक्सचेंज। लेकिन यह इंडिया का सबसे पहला क्रिप्टो एक्सचेंज साइट है और इसका एप्प्स भी अवेलेबल है प्ले स्टोर और आईओएस स्टोर में।

वजीरएक्स एक्सचेंज में आप किसी भी तरह के क्रिप्टो को बहुत ही आसानी से खरीद और बेच सकते है यह P2P ट्रांसक्शन को अल्लोव करता है अगर हम इसके वेबसाइट और एप्प्स की बात करें तो इसका यूजर इंटरफ़ेस इतना अच्छा है जिससे लोगों को क्रिप्टो ट्रेड करने में किसी भी तरह का प्रॉब्लम नहीं आता। वजीरएक्स का खुद का कॉइन है जिसे हम WRX के नाम से जानते है आप WRX Coin को दूसरे भी क्रिप्टो एक्सचेंज से खरीद सकते है।

आज के टाइम में इंडिया के अंदर काफी सारी क्रिप्टो एक्सचेंज वेबसाइट और एप्प्स अवेलेबल है मगर उनमें पैसे डिपॉजिट या विड्रॉल करने में काफी प्रोब्लेम्स को फेस करना पड़ता है और काफी ज्यादा चार्ज देनी पड़ जाती है दूसरी एक्सचेंज साइट्स को। मगर वजीरएक्स में ऐसा बिलकुल भी नहीं है वजीरएक्स की सबसे खास बात यह है की आप इसमें इंडियन रुपये में ट्रेड कर सकते है।

वजीरएक्स प्लेटफार्म स्टेटस:

  • वजीरएक्स के प्लेटफार्म पर लगभग 2,75,000 से भी ज्यादा यूजर रजिस्टर्ड हैं
  • एंड्राइड और आईओएस दोनों एप्प्स की 100000+ से ज्यादा डाउनलोड मेह्जुद हैं
  • इनकी एप्प्स की रेटिंग की बार करे तो है यूजर इस एप्प को 4.44 रेटिंग देते है जो की काफी अच्छी मानी जाती है।

वजीरएक्स एक्सचेंज की तीन सबसे खास बात:

  • Peer 2 Peer Transaction
  • Cryptocurrency Exchange
  • WRX Mining

वजीरएक्स के फाउंडर कौन है – Founder of WazirX

वजीरएक्स के तीन फाउंडर है निस्चल शेट्टी, समीर म्हात्रे और सिद्धार्थ मेनोन। इन तीनों को प्रोग्रामिंग काफी अच्छे से आती है आप सभी को बता दू की वजीरएक्स का हेड ऑफिस नवी मुंबई में है। वजीरएक्स को साल 2010 में लॉन्च किया गया था। लोग पहले वजीरएक्स को सोशल मीडिया मैनेजमेंट एप्प के नाम से जानते थे।

डब्लूआरएक्स कॉइन का इतिहास – History of WRX Coin

कॉइन मार्केट कैप के अनुसार वजीरएक्स ने आपने कॉइन साल 2020 फरवरी 7 को लॉन्च किया था। तब एक डब्लूआरएक्स कॉइन की प्राइस $0.11 डॉलर था डब्लूआरएक्स कॉइन में हमें काफी छोटे बढ़े उछाल देखने को मिलते रहे। मगर इस कॉइन ने आपने आल टाइम हाई साल 2021 अप्रैल 7 को सेट किया तब एक डब्लूआरएक्स कॉइन की प्राइस $4.07 डॉलर तक पहुंच गया था।

अगर हम इस कॉइन का चार्ट देखते है तो डब्लूआरएक्स कॉइन ने आपने निवेशक को एक साल के अंदर -83.3% प्रतिशत का नुकसान करा चूका है और आज के टाइम में इसका प्राइस $0.20 डॉलर पर आ गया है।

वजीरएक्स के खास फीचर्स – Special Features of WazirX

चलिए जान लेते है वजीरएक्स के कुछ खास फीचर्स के बारे में।

  • आप वजीरएक्स एक्सचेंज में INR में डिपॉजिट और विड्रॉल कर सकते है।
  • आप वजीरएक्स P2P का इस्तेमाल कर के किसी भी तरह के क्रिप्टो को खरीद और बेच सकते है।
  • वजीरएक्स आपने यूजर को 24×7 सर्विस प्रदान करता है।
  • वजीरएक्स के एक्सचेंज पर काफी तेजी से ट्रांसक्शन किया जाता है।
  • आप वजीरएक्स में ऑटोमैटिक P2P आर्डर बुक कर सकते है।
  • इसमें आपको ट्रांसक्शन पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता है।
  • इसमें आपको लोवेस्ट मेकर फीस 0.1% देनी होती है।
  • वजीरएक्स में आपको नए क्रिप्टो नहीं मिलते है।
  • वजीरएक्स का प्लेटफार्म तीन जगह पर अवेलेबल है Android, Web, और iOS
  • वजीरएक्स का UI काफी अच्छा है ऐसा में नहीं बल्कि यूजर बोलते है।
  • आप वजीरएक्स में किसी भी कॉइन या टोकन को रुपये में खरीद के डॉलर में बेच सकते है।

वजीरएक्स में अपना अकाउंट कैसे बनाये – Create Your Account in WazirX

देखिये आप यूट्यूब पर जा कर सर्च कीजिये की वजीरएक्स में अकाउंट कैसे बनाये। आपको काफी सारी वीडियो मिल जाएंगे जिनके जरिये आप बिना किसी गलती के अकाउंट बना पाएंगे।

वजीरएक्स P2P कैसे काम करता है – How WazirX P2P Works

आप वजीरएक्स P2P के हेल्प से बहुत ही आसानी से किसी भी कॉइन और टोकन को खरीद और बेच सके है वह भी USDT में। और ऐसा करना 100% प्रतिशत सेफ है और यह वाली सर्विस 24×7 उपलब्ध है।

  • Cash In: अगर आप INR का इस्तेमाल कर के क्रिप्टो में ट्रेड करते है तो, Buy USDT via P2P and then use that USDT to buy other cryptos on WazirX!
  • Cash Out: आप आप INR को आपने बैंक अकाउंट में वापिस मूव करना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको क्रिप्टो सेल्ल करना होगा। उसके बाद आपको USDT डॉलर मिल जाते है जिन्हें आप USDT को INR में बदलने के लिए बेच सकते हैं। इसमें हमे P2P का इस्तेमाल करना होता है।
वजीरएक्स का पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स क्या-क्या है – Positive And Negative Points of WazirX
  • पॉजिटिव पॉइंट्स: वजीरएक्स का P2P एक्सचेंज बहुत ही अलग है ऐसा इसलिए क्यों की इस पर किसी भी तरह के गवर्नमेंट का कोई भी नियम काम नहीं करता है। और साथ में यह एक्सचेंज enough liquidity, security of funds और एक अच्छा सा सपोर्ट सिस्टम प्रदान करता है जो हर एक एक्सचेंज की बेसिक जरूरत होती है। आप वजीरएक्स एक्सचेंज में INR में Deposit और Withdraw कर सकते है बहुत ही आसानी से।
  • नेगेटिव पॉइंट्स: आप जब वजीरएक्स में जब भी आर्डर लगते है खरीदने के लिए तो आर्डर कम्पलीट होने में काफी टाइम लग जाता है और कभी-कभी आर्डर कम्पलीट नहीं होता है ऐसा इस लिए कोई क्यों की आर्डर मैच नहीं करता है यह सिस्टम का प्रॉब्लम है ऐसे में ट्रेडर परेशान हो जाता है। और वजीरएक्स में क्रिप्टो ट्रेडिंग नहीं करना चाहता है।

ध्यान दे: देखिये अगर आप क्रिप्टो में निवेश करना चाहते है तो उस कॉइन के बारे में प्रॉपर तरिके से रिसर्च कर और सारी जानकारी उस कॉइन या टोकन से रिलेटेड प्राप्त करे और फिर कुछ क्रिप्टो एक्सपर्ट का वीडियो भी जरुर देखे, जिससे आप सभी को और समझने में हेल्प मिल पाए।

अगर आप क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना चाहते है तो ऐसे में आप सभी बहुत सोच में पड़ जाते है की कौन सा क्रिप्टो एक्सचेंज सबसे अच्छा है ऐसे में आप सभी को तीन ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे बताने वाला हु जिससे आप इन तीनो में से कोई एक एक्सचेंज का यूज़ कर के क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकते है।

  • Wazir-X क्रिप्टो एक्सचेंज का इस्तमाल कर सकते है।
  • Binance क्रिप्टो एक्सचेंज का भी इस्तमाल कर सकते है।
  • CoinDCX क्रिप्टो एक्सचेंज का भी इस्तमाल कर सकते है।
Wazir-X Binance CoinDCX
Click Here Now Click Here Now Click Here Now

आज आपने क्या सीखा: आज आपने वजीरएक्स के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है। WazirX क्या है, वजीरएक्स के फाउंडर कौन है, वजीरएक्स का ऑफिस कहाँ पर है, क्या वजीरएक्स का खुद का कॉइन है, वजीरएक्स एप्प में आपने अकाउंट कैसे बनाये, वजीरएक्स का इस्तेमाल कैसे करें और साथ ही साथ वजीरएक्स से जुड़ी पोस्टिव और नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में भी बात करेंगे। अगर ऐसे ही क्रिप्टो से रिलेटेड न्यूज़ चाहिए तो हमे फॉलो करते रहे।

अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो, इस आर्टिकल को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे की हमारे बीच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नई जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने रीडर्स या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी डाउट है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन डाउट का हल निकलने की पूरी कोशिश करूँगा।

Rahul Roy
Rahul Royhttps://24hindi.in
Hello friends, My Name Is Rahul Roy And I'm Currently Studying Computer Science, And I Live In Delhi. I'm The Owner Of This Blog, If Anyone Has Any Work With Me, Then You Can Contact With Me.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

Latest Articles