क्या Terra Luna कॉइन $1 डॉलर कभी टच करेंगी 

Terra Luna को जो इंसान चलता था उसका सारा गेम यही था कि लोगों को लालच देंगे पहले उसके बाद लोग खूब इन्वेस्ट करेंगे, जिससे इसकी प्राइस बहुत तेजी से चेंज होगा। 

जिस हिसाब से Terra Luna के CEO ने प्लान किया था उसी तरह इसकी प्राइस काफी चेंज होते दिखी और कुछ ही महीने में यह कॉइन Top 10 में आपने जगह बना लेता है। 

काफी लोगों को लगा की आने वाले टाइम में Terra Luna कॉइन Ethereum को पीछे कर देगा। और इसी के Terra Luna कॉइन में काफी तेजी से इन्वेस्ट बढ़ रहे थे और इसकी प्राइस भी...

Terra Luna कॉइन ने लोगों को खूब लुटा और लोगों को बेवकूफ भी बनाया। साल 2021 जनवरी 31 से Terra Luna कॉइन में काफी तेजी से इन्वेस्ट आने लगे और ऐसा चलता रहा...

फिर साल 2022 अप्रैल 5 को एक Terra Luna कॉइन की प्राइस लगभग $116 डॉलर से भी ऊपर चला गया और यही देख कर लोग लालच में आ गए। और इसमें इन्वेस्ट करना शुरु कर दिया। 

जहाँ एक Terra Luna कॉइन की प्राइस $166 डॉलर से भी ऊपर था और देखते-देखते इसकी प्राइस ना के बराबर हो गयी। जिसके चलते काफी इन्वेस्ट आपने जान से हाथ धो बैठे। 

अगर आप सोच रहे है की Terra Luna कॉइन फिर से पंप होगा। तो आप गलत है इस कॉइन पर हम भरोश नहीं कर सकते है अगर आप इस कॉइन में इन्वेस्ट कर रहे है तो सोच समझ के कीजिये गए। 

अगर आप क्रिप्टो कॉइन या टोकन के बारे में और जानकारी लेना चाहते है तो प्लीज हमारे साइट पर जरुर विजिट करे लिंक नीचे दिया हुआ है। 

Click Here