यूट्यूब शॉर्ट्स: भारत से टिक टोक के जाने के बाद सभी टेक कम्पनीज का ध्यान टिक टोक के ऑडियंस के ऊपर है। ऐसे में गूगल भला पीछे कैसे रह सकता है। वो भी अपने नए शॉर्ट्स वीडियो एप्लीकेशन जो की हैं यूट्यूब शॉर्ट्स उसे हाल ही में भारत में लांच कर दिया है। वैसे देखा जाये तो ये शॉर्ट्स का एक बीटा वर्शन ही है जिसे इस महीने 14 सितम्बर को देश में लांच किया गया है।
जब से भारत सरकार ने चीनी एप्प्स को बैन किया है तब से बहुत से टेक फर्म्स इस रिक्त स्थान को अपने प्रोडक्ट्स के जरिये भरना चाहते हैं। ऐसे में मालूम पड़ता है की यूट्यूब शॉर्ट्स बाकि मेह्जुदा और नहीं शॉर्ट्स फॉर्म वीडियो एप्प्स को अच्छी चुनौती प्रदान करने वाला है।
तो आप भी अगर इस नए एप्प “यूट्यूब शॉर्ट्स” के विषय में जानना चाहते हैं तब आज का यह आर्टिकल पूरी तरह से पढ़ें। क्यूंकि हर बार की तरह आपको इसमें सम्पूर्ण और पूरी जानकारी हिन्दी में पढने को मिलेगा। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है:
अभी के टाइम की बात करें तब यह एप्प केवल अपने बीटा वर्शन में उपलब्ध है भारत में। वही ये एक सर्विस है यूट्यूब एप्प का।
यूट्यूब शॉर्ट्स या शॉर्ट्स असल में एक शार्ट-फॉर्म वीडियो सर्विस है जो की यूजर को ये मौका प्रदान करता है जिससे की वो एक 15 सेकण्ड्स या उससे भी कम वाली वीडियो क्रिएट कर सकें और उसे अपलोड भी कर सकें यूट्यूब के प्लेटफार्म में।
यूट्यूब शॉर्ट्स के फीचर्स:
वैसे तो यूट्यूब शॉर्ट्स अभी अपने बीटा फेज में है इसलिए इसमें कम ही फीचर्स इनेबल किये गए हैं और बाकि के फीचर्स अभी टेस्टिंग फेज में है। इसलिए आपको इसमें काफी कम ही फीचर्स इस्तमाल करने के लिए मिलेंगे।
- इसमें एक मल्टी-सेग्मेंट कैमरा वाला फीचर है जिसमें की आप मल्टीप्ल वीडियो क्लिप्स को एक साथ जोड़ सकते हैं।
- वही आप कोई वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और म्यूजिक के तोर पर लाइब्रेरी से किसी भी म्यूजिक का चुनाव कर सकते हैं।
- स्पीड कण्ट्रोल कर सकते हैं।
- इसमें एक टाइमर और काउंटडाउन भी है जो की आपको वीडियो बनाते वक़्त नोटिफाई करने के लिए काम आएगा।
क्या यूट्यूब शॉर्ट्स कंप्यूटर, पीसी, नोटबुक्स और टेबलेट्स पर भी उपलब्ध है:
जी नहीं यूट्यूब शॉर्ट्स अभी के समय में कंप्यूटर, पीसी, नोटबुक या टेबलेट्स में उपलब्ध नहीं है। वही लेकिन ये केवल अभी अर्ली बीटा होने के कारण एंड्राइड डेविसेस में ही मेह्जुद हैं।
उम्मीद है ये जल्द ही हमें आईओएस डिवाइस में भी उपलब्ध मिलेगा।
- इसे भी पढ़ें: गूगल मीट क्या है और कैसे यूज़ करते हैं पूरी जानकारी हिन्दी में।
- इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील्स क्या है इसकी पूरी जानकारी हिन्दी में।
- इसे भी पढ़ें: चिंगारी एप्प क्या है और कैसे यूज़ करे पूरी जानकारी हिन्दी में।
यूट्यूब शॉर्ट्स के कंटेंट्स कहाँ पर दिखाई पड़ते हैं:
यूट्यूब ने हाल ही में एक नयी ऑप्शन को ऐड किया है यूट्यूब के होमपेज पर ख़ास शॉर्टस वीडियो के लिए। वही केवल आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के कंटेंट आपको नज़र आने वाले हैं।
वही यूट्यूब ने एक नयी वाच एक्सपीरियंस को भी इंट्रोडस किया है जिसमें की आप वर्टिकली स्वाइप कर एक विडियो से दुसरे तक जा सकते हैं। ऐसे में आप दुसरे समान शार्ट वीडियोस को देख सकते हैं। ऐसे में यूट्यूब के प्लेटफार्म में दुसरे वीडियोस के साथ-साथ यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो भी नज़र आयेंगे।
क्या यूट्यूब शॉर्ट्स टिक टोक की कॉपी है:
यूट्यूब शॉर्ट्स टिक टोक की कॉपी है भी और नहीं भी। हम सीधे तरीके से तो ये नहीं कह सकते हैं की यूट्यूब ने टिक टोक एप्प की कॉपी बनायीं है, क्यूंकि इसमें आपको बहुत से नए फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। लेकिन हाँ इसकी मैन कांसेप्ट कुछ हद तक टिक टोक से जरुर मेल खाती है।
शॉर्ट्स को बनाने के पीछे गूगल का तीन उद्देश्य हैं। इस सर्विस से वो तीन एरियाज को जोड़ना चाहते हैं जो की हैं क्रिएशन, कम्युनिटी बिल्डिंग, और नयी वाच एक्सपीरियंस। वही केवल वीडियो बनाकर अपलोड करना ही इसका उद्देश्य नहीं है। आने वाले समय में इसमें ऐसी बहुत सी चीज़ें भी देखने को मिलेंगी जो शायद ही किसी दुसरे एप्प्स में आपको मिलेगा।
क्या यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाया जा सकता है:
अभी तक यूट्यूब ने तो ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है की यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाया जा सकता है भी या नहीं। लेकिन एक बात तो साफ़ है जो ये की टिक टोक के पास करीब 700 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर थे, वही इंस्टाग्राम के पास 1 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर थे, लेकिन यदि बात करें यूट्यूब की तो इसमें करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर मेह्जुद हैं जो की दोनों टिक टोक और इंस्टाग्राम के जुड़ने से भी ज्यादा है।
ऐसे में जरुर से यूट्यूब शॉर्ट्स में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ने वाले हैं ये साफ़ नज़र आ रहा है। वही चूँकि यूट्यूब के पास पहले से ही मोनतीज़ेशन फीचर उपलब्ध है ऐसे में ये ज्यादा अपीलिंग होने वाला है क्रिएटर्स के लिए की वो इसमें अपना ज्यादा समय इन्वेस्ट करेंगे।
यूट्यूब शॉर्ट्स का भविष्य:
वैसे तो यूट्यूब शॉर्ट् अभी अपने अर्ली बीटा दौर में हैं जो की केवल भारत में ही लांच किया गया है। ऐसे में बीटा वर्शन में काफ़ी कम फीचर्स ही शामिल किये गए हैं। अब यूट्यूब इस सर्विस को ज्यादा रोचक और उपयोगी बनाने में काम करने वाला है। जो की हमें आने वाले समय में नज़र आएगा।
उम्मीद है इसमें ज्यादा बेहतरीन फीचर्स शामिल किये जाये, वही इसे सभी प्लेटफार्म में लांच किया जाये। वही धीरे धीरे इसे ज्यादा से ज्यादा देशों में जरुर से एक्सपैंड भी किया जाने वाला है।
आज आपने क्या सीखा: मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख “यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है“ (व्हाट इस यूट्यूब शॉर्ट्स इन हिन्दी) जरुर पसंद आई होगी। मेरा हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर्स को यूट्यूब शॉर्ट्स अप्प के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे साइट्स या इंटरनेट में उस आर्टिकल के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी इनफार्मेशन भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी डॉब्टस हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप निचे कमैंट्स लिख सकते हैं।
यदि आपको यह लेख शॉर्ट् ऑन यूट्यूब इन हिन्दी पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क्स जैसे कि: फेसबुक, ट्विटर और दुसरे सोशल मीडिया साइट्स शेयर कीजिये।